व्यापारी धोखाधड़ी केस में बरती गई बड़ी लापरवाही
टीआई व दोनों प्रधान आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केंद्र में संबद्ध कर दिया गया है। इस मामले में विभागीय जांच के बाद रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के एसपी वैभव बेंकर ने कुसमी टीआई और वहां पदस्थ 2 प्रधान आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि टीआई ने दोनों प्रधान आरक्षकों को व्यापारी से धोखाधड़ी के एक केस में बिना वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिए पश्चिम बंगाल भेजा था। यहां दोनों प्रधान आरक्षकों के गंभीर अनर्गल क्रियाकलाप में शामिल होने की जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।