0 नगदी सहित क्राईम रिपोर्टर लिखा वाहन किया गया जप्त
बिलासपुर-बिल्हा। एक प्रचलित कहावत है कि- घोड़ों को मिलती नहीं घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश….। इसे चरितार्थ करते हुए घूम-घूम कर पत्रकारिता के पेशे को बदनाम कर अवैध क्राइम रिपोर्टर बनकर वसूली के मामले में एक महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शैलेन्द्र प्रजापति निवासी बिल्हा ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि कार क्रमांक सीजी04क्युई 6382 जिस पर क्राईम रिपोर्टर का सामने में प्लेट लगा है, में सवार 02 पुरूष और 01 महिला उसके बिल्हा स्थित ईट भट्ठा में दिनांक 01 जून के दोपहर आकर ईट भट्ठा संचालित करने के संबंध मे एनओसी के मांग किये। नहीं होना बताने पर 27000 रूपये दो अन्यथा खबरों में तुम्हारा नाम अवैध भट्ठा संचालित करने वाले के रूप में प्रकाशित करना कहने पर प्रार्थी द्वारा आरोपी को 1500 रूपये नगदी भयवश दिया गया। जब उसके द्वारा अपने पहचान के व्यक्ति से आरोपियो से बात कराया गया तब वे तीनो मौके से भयभीत होकर भाग गये। शाम होते-होते प्रार्थी को यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपियो द्वारा मंगला गांव के अन्य ईट भट्ठा संचालको तथा ट्रैक्टर चालकों से भी स्वयं को क्राईम रिपोर्टर होने का भय दिखाकर अवैध रूप से पैसों की मांग किया गया। हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और प्रार्थी की रिपोर्ट अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपीगण मंगला के ईट भट्ठा के पास अवैध उगाही करने के उदेद्श्य से विचरण करते मिले जिन्हे ग्रामीणो के सहयोग से थाना तलब किया गया। पूछताछ करने पर घटनाकारित करना स्वीकार किये। आरोपियो के कब्जे से नकदी 1500 रूपये (500-500 के तीन नोट) एवं क्राईम रिपोर्टर लिखा हुआ वाहन सहित अन्य दस्तावेजी साक्ष्य बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक जी.एल.चन्द्राकर, आरक्षक संतोष मरकाम सुमन चंद्रवंशी महिला आरक्षक सुनीता पाटले की अहम भूमिका रही।
“क्राईम रिपोर्टर” बताकर अवैध उगाही करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher
Contact Us
Address:
Ward No. 11, Village – Baina, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India
Email:
mormati.in@gmail.com
Contact Number:
+91 78985 90004
Important Pages
© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.