इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की है। उन्होंने भारत के खिलाफ इंग्लैंड के लीड्स स्थित हेडिंग्ले स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को बुरी तरह से पटखनी दे दी है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया है और 77 साल में पहली बार ऐसा कमाल करने वाली टीम बन गई है।
इंग्लैंड को ऐसे मिली जीत
मैच की बात करें तो इसमें टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शतक की बदौलत 471 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने ओली पोप के शतक की बदौलत 465 रन बनाए। भारत ने 7 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में 364 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे इंग्लैंड ने बेन डकेट के शतक की बदौलत हासिल कर लिया
बेन स्टोक्स की शानदार गेंदबाजी
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंदबाजी मैच में काफी शानदार रही और उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट झटके और दूसरी पारी में भी एक महत्वपूर्ण विकेट लिया।
इंग्लैंड ने रचा इतिहास
इंग्लैंड 77 साल के इतिहास में पहली टीम बन गई है जिसने पांचवें दिन जीत के लिए 350 रन बनाए हो। इससे पहले 1948 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 400 से ज्यादा रन बनाए थे।