छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप क्रिकेट ग्राउंड के रूप में डेवलप किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन के बाद राज्य शासन ने भी इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद कलेक्टर नेे भी जमीन के हस्तांतरण से संबंधित फाइल भी शासन को भेज दी है।
रविशंकर स्टेडियम और इसके आसपास के 22 एकड़ जमीन चिन्हित कर बीसीसीआई को 33 साल के लीज पर देने का फैसला किया गया है। बीसीसीआई यहां पुराने व जर्जर स्टेडियम सहित तमाम अनुपयोगी स्ट्रक्चर को डिस्मेंटल कर इंटरनेशनल स्टैंडर्स के अनुरूप जरूरी निर्माण खुद कराएगा। रविशंकर स्टेडियम करीब 45 साल पुराना है और जर्जर होकर लगभग अनुपयोगी हो गया है। लंबे समय से उपेक्षित स्टेडियम अब कोई भी बड़े आयोजन की स्थिति में नहीं है।
स्टेडियम का निर्माण व किस तरह की सुविधाएं होगी, इसका प्लान अभी तैयार नहीं हुआ है , लेकिन स्टेडियम के अलावा परिसर में सभी खेलों की सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है। बीसीसीआई कार्यालय, प्रवेश द्वार, हॉस्टल, प्रैक्टिस एरिया सहित अन्य निर्माण करेगा। इसके अलावा बास्केट बाल, बैडमिंटन व अन्य खेलों के लिए भी जगह निर्धारित किए जाएंगे। इस तरह से स्टेडियम का कायाकल्प होगा। सारी जरूरी सुविधाएं होंगी। जिसका पूरा लाभा जिले की खेल प्रतिभाओं को मिलेगा।