मुंगेली । Crime News: जिले की एक हाई-प्रोफाइल चोरी की वारदात का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। ऑपरेशन ‘बाज’ के तहत मुंगेली पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के बाद दिल्ली में ऐश की जिंदगी बिता रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से लाखों की नगदी, जेवर और वाहन जब्त किए हैं।
सीसीटीवी फुटेज और एयरपोर्ट रिकॉर्ड्स से पकड़ा सुराग, ग्वालियर में दबिश देकर आरोपी गिरफ्तार
पृथ्वीग्रीन कॉलोनी निवासी प्राची आयुषराम और त्रिभुवन यादव ने सिटी कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर SDOP मयंक तिवारी और DSP नवनीत पाटिल के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई गई। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और एयरपोर्ट रिकॉर्ड्स के जरिए आरोपियों की गतिविधियों को बिलासपुर, ग्वालियर और दिल्ली तक ट्रैक किया। अंततः ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से एक आरोपी सुरज कुर्रे को गिरफ्तार किया गया।
30 लाख से अधिक की चोरी का सामान बरामद, गिरोह के दो आरोपी अभी फरार
आरोपी सुरज कुर्रे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके साथी वेदप्रकाश उर्फ बेदू और गुलशन साहू को भी दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 30,67,740 रुपए मूल्य की नगदी, सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल और वाहन बरामद किए हैं। हालांकि गिरोह का एक आरोपी संदीप सतनामी और मंजीत अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।