राजधानी रायपुर से पत्नी से मिलने गरियाबंद जा रहे युवक की सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा पोड़ के आगे एक मोड़ पर हुआ, जहां तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान भाठागांव रायपुर निवासी सत्येंद्र कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह सोमवार दोपहर अपनी पत्नी से मिलने गरियाबंद जा रहे थे। उनकी पत्नी वहीं रहती है। इसी दौरान पोड़ के आगे एक मोड़ पर गरियाबंद से रायपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भीषण था कि सत्येंद्र का सिर दो टुकड़ों में बंट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।