मुंगेली : बीआरसी पथरिया में विकासखंड स्तरीय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए उपकरण वितरण हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतिभा मंडलोई एवं ग्राम पंचायत जुनवानी की सरपंच वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं।शिविर में प्रतिभा मंडलोई ने दिव्यांग बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं को कभी कमजोर न समझें। समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर ये बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा आप सभी में असीम संभावनाएं हैं, जरूरत है आत्मविश्वास और सहयोग की। हम सभी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, कीट एवं अन्य आवश्यक सामग्री दिव्यांग बच्चों को वितरित की गई। इसके अतिरिक्त “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत प्रतिभा मंडलोई एवं दिव्यांग बच्चों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण एवं संवेदनात्मक जुड़ाव का प्रतीक रहा।कार्यक्रम में बीआरसी पथरिया के अशोक यादव, नारायणी कश्यप, विकास जायसवाल, धर्मपाल, कुंज बिहारी, हेमलाल साहू एवं धीर जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।