मुंगेली : 22 जुलाई को कांग्रेस ने की आर्थिक नाकेबंदी , चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर किया छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी की ओर से अरेस्ट किए जाने के बाद कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी किया है.
“जल-जंगल-जमीन किसके नाम ?—अडानी के नाम !” जैसे नारों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।
छत्तीसगढ़ में आदिवासी अंचलों की हरियाली पर खतरे की घंटी बज चुकी है। बस्तर, सरगुजा और रायगढ़ जैसे घने जंगलों वाले क्षेत्रों में हो रही कथित अवैध वृक्ष कटाई और जंगलों के कॉरपोरेट दोहन के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने मुंगेली जिले में विशाल और उग्र प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की गूंज पूरे संभाग में सुनाई दी, जहां “अडानी भगाओ, जंगल बचाओ” का नारा हर गली और चौराहे पर गूंजता रहा।
कांग्रेस का आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी तमनार जंगल कटाई मुद्दे से ध्यान भटकाने की रणनीति है। उन्होंने कहा, कि विधानसभा में तमनार को लेकर सवाल लगा था और उसी दिन यह कार्रवाई हुई। इससे साफ है कि अडानी को बचाने का खेल खेला जा रहा है।
तमनार में अनैतिक, असंवैधानिक, पेसा कानून के विरोध में स्थगन लाया। अडानी को पेड़ काटने की अनुमति दी इसलिए स्थगन लाए। राज्य सरकार अडानी का सहयोग कर रही है। विपक्ष में डर पैदा करने के लिए यह कार्रवाई की गई। सरकार का दबाव दिख रहा है, विपक्ष को परेशान किया जा रहा है। कार्रवाई से स्पष्ट है कि भारत में लोकतंत्र नहीं है, इसलिए कांग्रेस एकमत होकर ये बता रहा है कि हम दबाव में नहीं आएंगे। यह प्रदर्शन केवल एक दिन की राजनीतिक गतिविधि नहीं, बल्कि आने वाले समय में सरकार की वन नीतियों के खिलाफ एक बड़ी चुनौती का आगाज़ माना जा रहा है। कांग्रेस ने यह साफ कर दिया कि छत्तीसगढ़ की धरती, जंगल, आदिवासी संस्कृति और प्रकृति के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा
संजीत बनर्जी ने किया विरोध
मुंगेली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता संजीत बनर्जी ने कहा भाजपा सरकार अडानी के जल ,जंगल, और जमीन की लूट की सहभागी बनी हुई है सरकार के संरक्षण में अडानी प्रदेश के जंगलों को कटवा रहा है , इसका विरोध करने पर केंद्र सरकार ईडी के सहारे आवाज बंद करना चाहती है । पूरा कांग्रेस भूपेश बघेल और उनके परिवार के साथ खड़ा है।
घनश्याम वर्मा (जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस मुंगेली ) ने कहा
कांग्रेस पार्टी पुरी एकजुटता के साथ ईडी की कार्यवाही का विरोध कर रही है , आज 22 जुलाई को मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम कर अडानी के लूट के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी कांग्रेस ने किया है । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर, तमनार जंगल की कटाई मुद्दे से ध्यान भटकाने की रणनीति है, ईडी की कार्यवाही साफ बता रहा है अडानी को बचाने का खेल खेला जा रहा है ।
चक्का जाम में ये रहे शामिल
जिला प्रभारी आलोक सिंह, थानेश्वर साहू, चंद्रभान बरामते,आत्मसिंह क्षत्रि, चरावन मंगेशकर, उर्मिला यादव ,हेमेंद्र गोस्वामी, सागर सिंह सोलंकी, स्वतंत्र मिश्रा, जागेश्वरी वर्मा, वाशिउल्ला खान, निरंजन साहू, खुशबू वैष्णव, मायारानी,रामचंद्र साहू,राजा ठाकुर, संजय यादव , ओंकार आदव, संजय जायसवाल, दिलीप बंजारा, ग्वालदास अन्नत, देवा पेंटर, लोकराम साहू, कृष्णा साहू, दीपक साहू, दिलीप कौशिक, शाहील हुसैन,खेमू साहू, मुकेश मिरी, तनिष कुर्रे,राजेश छेदेइया, शंकर साहू, शेखर बघेल, लखन साहू,उमेश सोनी, एजाज अहमद,सुरेंद्र साहू ,नेहरू साहू,संपत जायसवाल, युगल वर्मा ,राजा भार्गव, धर्मेंद्र श्रीवास, संजय साहू, राजेंद्र गेंदल, मोनू यादव, रामकुमार साहू, राज साहू, कन्हैया कश्यप,अशोक जायसवाल, अरविंद वैष्णव, सूरज यादव, रमेश यादव, स्माइल खान, राधे मारखंडे, मदन पटेल, तारणि विश्वकर्मा, अनिल जायसवाल, संजय कुर्रे, विनय यादव, बबला साहू, तुलसी सोनवानी, टेकलाल निर्मलकर,मंतराम यादव , संदीप यादव,आकाश वैष्णव, सहित भारी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता ने चक्का जाम कर आर्थिक नाकेबंदी की
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, हालांकि चक्का जाम के कारण दोपहर तक शहर के कई मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस बल मौके पर तैनात रहा और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर यातायात को धीरे-धीरे सामान्य किया गया। पुलिस प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की कि प्रदर्शन के दौरान कोई हिंसा या अराजकता नहीं हुई।