कोरबा-दर्री। बेवा के प्रधानमंत्री आवास में ताला लगा देने के मामले को कलेक्टर अजीत वसंत ने गंभीरता से लिया। उनके संज्ञान में आते ही दर्री तहसीलदार को मौके पर भेजकर ताला खुलवाया गया। इसके साथ ही पीड़िता बेवा को उसका आवास फिर से मिल गया।
सत्यसंवाद ने पिछले दिनों सबसे पहले यह मामला सामने लाया था कि जिले के दर्री तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बरेडिमुड़ा में रहने वाली बेवा महिला संतोषी पति स्व. भागादास के आवास पर राजमिस्त्री प्रीतम दास पिता मुरली दास ग्राम बरेडिमुड़ा ने ताला लगा दिया।
पीड़िता संतोषी ने एसडीएम कटघोरा कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया था कि उसके पति के नाम आवास स्वीकृत हुआ है जिसके लिए प्राप्त राशि उसने राजमिस्त्री को दे दी है लेकिन उसके द्वारा आवास निर्माण करने के बाद उसमें ताला लगा दिया गया है। आवास में अभी बहुत काम होना बाकी है लेकिन ताला लगा दिए जाने के कारण अब उसके पास सिर छिपाने के लिए जगह नहीं है। पीड़िता संतोषी ने अपने आवास का ताला खुलवाकर कब्जा दिलाने की मांग एसडीएम से की है।
कलेक्टर ने लिया संज्ञान:बेवा के घर का ताला खोलने पहुंचे तहसीलदार
Previous Articleविश्व पर्यावरण दिवस पर ऋचा ने किया पौधरोपण
Related Posts
Add A Comment

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher
Contact Us
Address:
Ward No. 11, Village – Baina, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India
Email:
mormati.in@gmail.com
Contact Number:
+91 78985 90004
Important Pages
© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.