पथरिया – नगर के विभिन्न स्थानों पर कुकुरमुत्ते की तरह खुल रहे चिकन और मीट के दुकानों से फैल रही गंदगी और बदबू से नगरवासियों को निजाद दिलाने के लिये प्रशासन ने इन दुकानों को एक स्थान पर लगाने का जरूरी निर्णय लिया है एसडीएम अजय शतरंज से मिली जानकारी अनुसार मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर नगर के चिकन और मीट दुकानों का व्यवस्थापन किया जा रहा है दुकान लगाने के लिये प्रशासन द्वारा साप्ताहिक बाजार स्जल के किनारे मंडी के पीछे को चिन्हांकित किया गया ।बता दे कि पिछले दिनों कलेक्टर कुंदन कुमार पथरिया नगर पंचायत के प्रवास पर थे और नगर में स्वच्छता पर विशेष जोर देने की बात कही थी जिसके परिपालन में एसडीएम पथरिया अजय शतरंज सीएमओ अनुराधा राजमणि ने मीट मार्केट के क्लिय जगह का चिन्हांकित किया और गुरुवार को नगर के चिकन मीट दुकानदारों की बैठक बुलाकर आम राय बनाने का प्रयास किया जिस पर दुकानदारो ने प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर दुकान लगाने की सहमति दी है ।
बैठक में तहसीलदार छाया अग्रवाल , टीआई रघुवीर चंद्रा ने चिकन मीट व्यपारियों को स्वछता के लिये विशेष व्यवस्था करने को कहा और चिन्हांकन किये गए स्थान पर ही दुकान लगाने हिदायत दिए । चिकन बेचने वाले व्यपारियो ने चिन्हांकित स्थान पर बिजली पानी की सुविधा मांगी जिस पर प्रशासन ने नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों से सहयोग करने की अपील करते हए सभी जरूरी सुविधा देने की बात कही हैं ।
उपाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि एक ही जगह में दुकान लगने से दुकानदारों और खरीदारों को लाभ होगा वही स्वच्छता भी बनी रहेगी.
जनप्रतिनिधियों ने दिया आश्वासन –
बैठक में प्रशासन द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष और पार्षदों को भी आमंत्रित किया था जिससे एक आमसहमति से चिकन दुकानों का व्यस्थापन किया जा सके । बैठक में उपस्थित नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज पांडेय , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रघु वैष्णव और सभापति प्रतिनिधि रविन्द्र बघेल ने प्रशासन द्वारा निर्धारित चिकन मार्केट स्थल पर एक हफ्ते में सभी प्रकार के सुविधाएं विकसित करने का आश्वासन दिया इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रघु वैष्णव ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ रखने सभी को एक जुट होकर काम करना होगा इसके लिये सभी व्यपारी , जनप्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर काम करेंगे ।