DHAMRATI CG MOR MATI NEWS : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नए शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद से कहीं शिक्षक की नियुक्ति की मांग तो कहीं प्राचार्य हटाने की मांग को लेकर स्कूलों में तालाबंदी का सिलसिला जारी है। 14 जुलाई को दुगली के शाला विकास समिति व पालकों ने शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था।
18 जुलाई तक मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। मांग पूरी नहीं होने पर शुक्रवार को स्कूल में तालाबंदी कर पालक सहित छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पश्चात मुयमार्ग में चक्काजाम कर धरना दिया। दुगली के ग्रामीण घुराऊराम, सरगराम शंकर, संतोष कुमार ने कहा कि राजीव गांधी के गोद ग्राम दुगली में 1927 से ब्रिटिश काल से प्राथमिक शाला का संचालन हो रहा है।
प्रशासन के नियम के अनुसार युक्तियुक्तकरण के तहत आश्रम प्राथमिक शाला दुगली को प्राथमिक शाला दुगली में समायोजन किया गया है। समायोजन के पश्चात प्राथमिक शाला दुगली में छात्र-छात्राओं की कुल दर्ज संया 85 हो गई है, जिसमें विशेष पिछड़े जनजाति (कमार) बच्चे भी अध्ययनरत है। वर्तमान में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा इनके लिए विशेष सुविधा एवं योजना चलाई जा रही है। इसके बाद भी एक ही शिक्षिका पदस्थ है। एकल शिक्षिकीय शाला होने से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।