CHHATTISGARH News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 25 जुलाई को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दो नन को लेकर अब दिल्ली तक सियासत गर्म हो गई है। आज केरल के कांग्रेसी सांसदों ने जहां महिला बंदीगृह में बंद ननों से मुलाकात की और उन पर की गई कार्रवाई को लेकर प्रश्न चिन्ह लगाया। वहीं सीपीआई नेता एनी राजा और पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात सहित CPI के दो अन्य सांसद भी दिल्ली से दुर्ग पहुंचे और ननों से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन जेल प्रबंधन ने उन्हें जेल मैनुअल का हवाला देते अगले दिन सुबह मुलाकात कराए जाने का आश्वासन दिया।
CG News: दुर्ग पहुंची सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने कहा कि जेल प्रशासन ने दूसरों को ननों से मिलने दिया। जैसे भाजपा शासित राज्य में क़ानून नहीं है, वैसे ही उनकी जेल का भी हाल है। हमारा मक़सद ननों से मिलना है। आज नहीं तो कल ज़रूर मिलेंगे। हमारे लिए तो नियम है, लेकिन वो दूसरों को उनसे मिलने दे रहे हैं, उनके लिए नियम नहीं है। वहीं सीपीआई नेता एनी राजा का कहना है कि हमने बाक़ायदा आवेदन दिया था। आवेदन देते समय अधिकारियों ने कहा था कि वे सारी व्यवस्था करेंगे। अब वे कह रहे हैं कि यह जेल के नियमों का उल्लंघन है। हमसे पहले आए लोगों ने कहा कि वे दोपहर 3 बजे के बाद ननों से मिले थे। हो सकता है कि हमें ननों से न मिलने देने के लिए उन्हें सीएम, आरएसएस या बजरंग दल का आदेश मिला हो।”