0 युवक ने पूर्व नाबालिग प्रेमिका व मां पर किया हमला, मारपीट,पुलिस पर असहयोग का आरोप
कोरबा। कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें नाबालिक के पूर्व प्रेमी ने उसके घर में आकर चाकू अड़ा कर गाली गलौज करते हुए धमकाया। बाद में उसकी मां पर भी चाकू से हमला किया। नाबालिक को चाकू से जख्म आए हैं जिनका उपचार हो रहा है। पुलिस पर आरोप है कि उसने, जो शिकायत की गई उसे रिपोर्ट में दर्ज नहीं किया और आरोपी युवक को प्रभाव में आकर बचाने का पूरा-पूरा प्रयास किया जा रहा है।
पीड़ित परिवार वर्तमान में एमपी नगर में निवासरत है। पूर्व में वे डिंगापुर में रहा करते थे जहां के रहने वाले युवक राहुल ने नाबालिक लड़की से प्रेम फिर शादी करने की बात कहकर जबरन संबंध स्थापित किया। पीड़िता की मां के बताए अनुसार युवक ने कई बार उसकी बेटी से शारीरिक संबंध स्थापित किया। जब मां ने घर आने से मना किया तो लड़की से छिप–छिप कर मिलने लगा व मां को गाली देता था। जब लड़की ने युवक से दूरी बनाना शुरू किया तो उसे तरह-तरह की धमकी दिए जाने के साथ मारपीट भी की जाने लगी। 5 जून 2025 की दोपहर जब वह घर पहुंची तो देखा कि उसकी बेटी के गले मे चाकू अड़ाकर छेड़खानी कर रहा था। मां को देखकर राहुल भाग गया। लड़की के गले में खरोंच और गाल में झापड़ मारने का निशान था।
इसके बाद शाम 6 बजे दोनों मां- बेटी जब युवक के घर पहुंचे और युवक की मां से शिकायत करने लगे तब उसकी मां ने अपने बेटे को आवाज देकर बुलाया और फिर युवक ने आकर नाबालिग की मां पर चाकू से हमला किया। बेटी ने अपनी मां का बचाव किया और चाकू के हमले से वह जख्मी हो गई। उसके शरीर पर कई जगह चाकू से जख्म बने हैं। नाबालिक लड़की बेहोश होकर गिर पड़ी तो आसपास के लोगों ने पानी के छींटे मारकर उसे होश में लाया और अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता उक्त घटनाक्रम और नाबालिक बेटी के साथ युवक द्वारा बनाए जाने वाले शारीरिक संबंध से लेकर चाकू की नोक पर छेड़छाड़ कर धमकी देने की शिकायत लेकर थाना पहुंची तो उसके लिखित शिकायत को दरकिनार कर शिकायत सहित लौटा दिया गया।
बाद में हालांकि इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर आरोपी राहुल सारथी के विरुद्ध गाली गलौज करने, जान की धमकी देने, हाथ मुक्का से मारपीट करने के अपराध में धारा 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है। FIR लिखी गई, लेकिन उस FIR की तहरीर में ना तो नाबालिक के साथ छेड़छाड़, नाबालिक के साथ शारीरिक संबंध बनाने तथा चाकू से हमला करने और जख्म पहुंचाने का कोई भी जिक्र नहीं किया गया है। पीड़िता ने कैमरे के सामने दिए अपने बयान में कहा है कि पुलिस उसके साथ हुए घटनाक्रम को सही-सही FIR में दर्ज नहीं कर रही है और सहयोग का अभाव बना हुआ है। इस घटनाक्रम से पूरा परिवार भयभीत है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का पिता स्वास्थ्य विभाग में किसी बड़े पद पर दूसरे जिले में पदस्थ है और कहीं ना कहीं प्रभाव में आकर रिपोर्ट और जांच से छेड़छाड़ हो रही है। बहरहाल इस मामले में सारा कुछ पुलिस की जांच और नाबालिक पीड़िता व उसकी मां के बयान आदि पर निर्भर है।