0 8 लोगों को कब्जा हटाने दिया गया था नोटिस
कोरबा-बांकीमोंगरा (विमल सिंह)। कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले बांकीमोगरा क्षेत्र के वन भूमि पर अतिक्रमण कर बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। यहां मुख्य मार्ग से लगे जंगल के भीतरी हिस्से में अतिक्रमण किए हुए आठ लोगों को पूर्व में बेजा कब्जा हटाने की नोटिस विभाग से जारी की गई थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके उपरांत वन विभाग के अमले ने जेसीबी लगाकर सारे अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई बुधवार को अंजाम दिया।
इस दौरान अतिक्रमणकारियों द्वारा विरोध भी किया जाता रहा लेकिन सख्ती के सामने विरोध काम नहीं आया और सारे अतिक्रमण हटा दिए गए। हालांकि इस कार्य के दौरान बीच में जेसीबी का डीजल खत्म हो जाने से कुछ देर के लिए काम रोक दिया गया था लेकिन बाद में इसे पुनः अंजाम दिया गया।