पथरिया : आज दिनांक 29.7.2025 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लौदा में निशुल्क गणवेश व टाई बेल्ट वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्राम पंचायत लौदा के सरपंच कविता आकाश बंजारे तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर प्रतिभा मंडलोई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
साथ ही शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेश साहू, दिलीप साहू, आकाश बंजारे, संतोष साहू अम्बिका साहू आदि उपस्थित रहे डॉ प्रतिभा मंडलोई द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लौदा व शासकीय प्राथमिक शाला लौदा का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण में शाला शिक्षा गुणवत्ता पर सभी कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा अध्ययन कराए जा रहे विषयों का निरीक्षण किया जिसमे कक्षा 8 वी मे गणित विषय का अध्यापन श्रीमती ममता दर्शन द्वारा कराया जा रहा था जिसका मैडम दवारा सराहना किया गया साथ कक्षा 1ली व 2री कक्षा मे एक छात्र दावरा बहुत फ़ास्ट गिनती सुनाया मैडम बच्चे से प्रभावित हुई उनका हौसला बढ़ाया व सभी उपस्थित शिक्षकों को दिशा निर्देश दिया गया साथ ही पुस्तक वितरण, इंस्पायर अवार्ड, नवोदय विद्यालय प्रवेश फार्म, बच्चों की उपपस्थिति, 90 + शिक्षा गुणवत्ता,मध्यान भोजन में मध्यान भोजन कक्ष का निरीक्षण किया जिसमें गुणवत्तापूर्ण व सही मात्रा मे भोजन भोजन न बन पाना पाया गया इसके लिए सहायता समूहो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया शाला मे प्रमुख रूप से प्रधान पाठक बृजमोहन सोनवानी, काजल नशीने, ममता दर्शन, सुमन कश्यप, एस कुमार साहू उपस्थित रहे.