आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का साधन नहीं रहा, बल्कि लोगों के लिए कमाई का ज़रिया भी बन चुका है.
आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का साधन नहीं रहा, बल्कि लोगों के लिए कमाई का ज़रिया भी बन चुका है. Facebook, जो दुनिया के सबसे पुराने और बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है, अब कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे कमाने का शानदार मौका दे रहा है. लेकिन अक्सर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि Facebook पर कितने फॉलोवर्स होने चाहिए, कितनी व्यूज़ मिलनी चाहिए और कैसे मोनेटाइजेशन शुरू होता है. क्या सिर्फ 1000 फॉलोवर्स होने से पैसे मिलने लगते हैं? चलिए जानते हैं विस्तार से.
कैसे मोनेटाइज होता है फेसबुक
Facebook का मोनेटाइजेशन सिस्टम Meta for Creators प्रोग्राम के तहत चलता है जो उन क्रिएटर्स को टारगेट करता है जो ऑडियंस को रेगुलर कंटेंट दे रहे हैं. मोनेटाइजेशन के लिए Facebook कई तरह के टूल्स ऑफर करता है जैसे कि in-stream ads (वीडियो के बीच चलने वाले विज्ञापन), fan subscriptions (सब्सक्राइबर्स से कमाई), ब्रांडेड कंटेंट और Facebook Reels bonuses.
अगर आप वीडियो क्रिएटर हैं और Facebook पर रेगुलर कंटेंट पोस्ट करते हैं तो इन-स्ट्रीम ऐड्स से आप कमाई शुरू कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ योग्यताएं पूरी करनी होती हैं. सबसे पहले आपके पेज पर कम से कम 10,000 फॉलोवर्स होने चाहिए और पिछले 60 दिनों में कम से कम 60,000 मिनट की वीडियो वॉच टाइम होनी चाहिए. इसके अलावा आपके कंटेंट को Facebook की कम्युनिटी गाइडलाइंस और मोनेटाइजेशन पॉलिसी के अनुरूप होना भी जरूरी है.