कोरबा। बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में देर रात डेढ़ दर्जन से अधिक युवकों ने जमकर आतंक मचाते हुए हंगामा व हमला किया। ऑफिसर कालोनी के पास भय का माहौल निर्मित रहा। राजस्व कर वसूली सुपरवाइजर व साथी के साथ मारपीट की गई।

मामले का प्रार्थी निखिल साहा पिता अजय साहा 19 वर्ष, निवासी LHC 13 कटाईनार, वार्ड -13 बांकीमोंगरा में रहता है। वह नगर पलिका बांकीमोंगरा मे रेवैन्यु टैक्स कलेक्शन सुपरवाईजर है, जिसके साथ दिनांक 06/06/025 को 15-20 की संख्या में लोगों ने गाली-गलौच कर जान लेवा हमला किया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि रात्रि लगभग 11 बजे से 11:30 बजे के बीच अपने घर की ओर जाने के लिये निकला था कि Officer colony के पास दो पहिया वाहन पर सवार चार युवकों के द्वारा रास्ता रोक कर गाली गलौच की गई। उनके हाथ में बेसबॉल बैट, हॉकी स्टिक एवं धारदार चाकू था। एकाएक सफेद रंग की ब्रेजा कार एवं 3 बाईक पर और युवक आ पहुंचे और निखिल के साथ मारपीट किया। बीच बचाव में उसके साथी अमन राजपूत एवं उसे बहुत चोट आयी है। पुलिस को निखिल ने बताया कि नीरज राज, सूरज यादव (लालू), क्रिश व उसका चचेरा भाई शिवम कुमार, उनके साथी अमलेश दीप, माधव राज, विभोर कर्ष, पियुष यादव, अंशु राज एवं अन्य साथीगण मौके से फरार हो गए।
बांकीमोंगरा थाना में आरोपियों के विरुद्ध bns की धारा 126 (2), 115(2),296,3(5) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

0 माधव की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष के विरुद्ध FIR
इसी तरह मामले में दूसरे पक्ष से माधव राज की रिपोर्ट पर मुकेश राणा, अमन सिंह व निखिल शाह के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज हुई है। धारा 115 (2), 296, 3(5), 351 (2) bns के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। घुड़देवा निवासी माधव राज ने रिपोर्ट लिखाई है कि 5 जून को उसे घर के सामने जान की धमकी इन लोगों के द्वारा दी गई और 6 जून की रात 11 से 11:45 बजे के बीच गजरा के पास आकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की गई।

Share.

Comments are closed.

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher

Contact Us

Address:
Ward No. 11, Village – Baina, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India

Email:
mormati.in@gmail.com

Contact Number:
+91 78985 90004

© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version