क्षेत्र मे अवैध मुरुम खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, 4 जेसीबी, 3 हाईवा गाड़ी, 2 ट्रेकटर जप्त
पथरिया – मुंगेली कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु खनिज विभाग द्वारा सतत कार्रवाई निर्देश किया गया है। इसी क्रम में दिन शनिवार की रात मे खनिज विभाग, पुलिस द्वारा ग्राम गीतपुरी में कुल 06 वाहनों को मुरुम के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
खनिज विभाग एंव पथरिया पुलिस ने 3 जेसीबी खनन वाहन एवं 3 हाइवा को मुरुम का अवैध खनन परिवहन करते हुए जप्त किया गया। 6 वाहनों को जब्त कर सुरक्षार्थ पथरिया थाना में खड़ा किया गया है। साथ ही दिन रविवार को पथरिया एसडीएम अजय शतरंज के निर्देश पर राजस्व के आला अधिकारियो के द्वारा ग्राम टेंगनागढ़ मे अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी के साथ 2 ट्रेकटर को जप्त किया गया।
थाना प्रभारी ने रघुवीर चंद्रा ने बताया कि उक्त वाहनों द्वारा क्षेत्र अवैध मुरुम की खनन कर बिक्री किया जा रहा था जिसे जप्त कर थाना लाया गया है ।
![]()
पथरिया एसडीएम - अजय शतरंज क्षेत्र मे अवैध रूप से मुरुम खनन कर रहे 9 वाहनों को जप्त किया गया है आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को भेज दिया गया है।