कोरबा-पाली। जमीन के अंदर जल संग्रहण करने शासन की महत्वपूर्व योजना है सोख़्ता गढ्ढा का निर्माण करना, किंतु वास्तव स्थिति में देखा जाए तो यही लगता है कि शासन के इस योजना माध्यम से सरकार की मंशा कही पूरी होने हुए नहीं दिख रही है बल्कि इस योजना से सिर्फ अधिकारी कर्मचारी और उनके चहेते ठेकेदारों को बस लाभ हो रहा है, ज्ञात हो कि महिला बाल विकास विभाग पाली द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के 16000 रु की लागत से सोख्ता गढ्ढा का निर्माण किया गया है किन्तु मौके की स्थिति इसके विपरीत है। मौके पर 2000 रु से अधिक का काम भी देखने को नहीं मिलेगा,जितना काम किया गया है वो भी गुणवत्ता विहीन है।

बरसात के समय बरसाती पानी को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के द्वारा छत से सीधे जमीन के अंदर संग्रहित करता है,किन्तु इस मंशा पर बरसात से पहले ही पानी फिर गया,परियोजना पाली अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में कई जगहों पर गुणवत्ता विहीन निर्माण तो कराया गया है साथ ही कई जगहों पर सिर्फ गड्ढे खोदे गए हैं और विश्व स्वास्थ्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना काम कराये ही कई कार्य का राशि आहरण कर लिया गया है,पाली परियोजना के अलावा निकट हरदी बाजार परियोजना में भी उक्त निर्माण कार्य का यही स्थिति है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने के बाद परियोजना हरदी बाजार का सोख्ता गड्ढा निर्माण कार्यों की खुलासा किया जाएगा।
सभापति माया रूपेश कंवर ने किया निरीक्षण
मामले की मौखिक जानकारी मिलने पर जिला पंचायत कोरबा की सदस्य और महिला बाल विकास विभाग की सभापति श्री मति माया रूपेश कंवर उक्त आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया और आधे अधूरे और गुणवत्ता विहीन कार्य को देखकर पाली परियोजना के अधिकारी से जानकारी चाही किंतु पाली परियोजना के अधिकारी बाहर शिविर में होना बताकर अब तक जानकारी देने से बच रहे है। जिला पंचायत सभापति माया रूपेश कंवर का कहना है कि उक्त मामले को जिला सदन में उठाएगी और संबंधितों पर कार्यवाही की मांग की जाएगी।