मुंगेली – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया । युक्तियुक्तकरण को लेकर मुंगेली कांग्रेस कमेटी ने जिला शिक्षा अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में युक्तियुक्तकरण कों लेकर मचे घमाशान कों लेकर आज मुंगेली कांग्रेस कमेटी द्वारा  विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे कांग्रेस पार्टी के द्वारा कहा गया कि छग.शासन द्वारा शिक्षा विभाग युक्तियुक्तकरण के नाम पर 10463 स्कूल एवं लगभग 45000 हजार शिक्षक पद को समाप्त करने निर्णय लिया है चूंकि छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र है युक्तियुक्तकरण से बस्तर सरगुजा, जैसे क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हो रहा हैँ चूंकि पूर्व में सर्वे के आधार पर स्कूल खोला गयां था तब सरकार बीजेपी की हीं थी और उनकी गलत शिक्षा नीति के कारण शिक्षको में आक्रोश हैं उनका आरोप हैँ कि 15 वर्षो तक भाजपा की हीं छत्तीसगढ़ में सरकार थी। पर जहाँ शिक्षक की कमी थी वहां भर्ती नही की गई छात्र स्कूल छोड़ने के लिये मजबूर हो गये सरकार चाहती तो दर्ज संख्या बढ़ाई जा सकती थी चूंकि शिक्षा मौलिक अधिकारी है इसलिये हर बच्चे को शिक्षा पानें का अधिकार हैँ खास कर उन गरीब परिवार के बच्चों कों जो प्राइवेट स्कूलों के भारी भरकम फीस कों नहीं दे सकते  ऐसे बच्चों और पालकों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई हैँ जिसको लेकर पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस विरोध कर रही हैँ।

कांग्रेस नेता संजीत बनर्जी ने किया स्वागत

मुंगेली विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी के नेतृत्व में अपने समर्थकों के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज , युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन का भव्य स्वागत मुंगेली नगर के पहुंचने से पहले पंढरभट्टा के पास किया गया ।

विरोध प्रदर्शन में ये रहे शामिल

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, संजीत बनर्जी, आत्मा सिंह क्षत्रि, थानेश्वर साहू, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, लोकराम साहू, संजय यादव, संजय जायसवाल, जवाहर साहू, जोगेश्वरी वर्मा, अरविंद वैष्णव, देवा पेंटर, मुकेश मिरी, खेमू साहू ,रमेश यादव, दीपक साहू , राहुल राजपूत, ओंकार यादव, राजा भार्गव, कन्हैया कश्यप , सहित भारी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

Share.
Leave A Reply

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher

Contact Us

Address:
Ward No. 11, Village – Baina, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India

Email:
mormati.in@gmail.com

Contact Number:
+91 78985 90004

© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version