जांजगीर-चांपा अवैध वसूली के इरादे से आरोपी जब चांपा पहुंचे तो युवक ने हिम्मत दिखाते हुए चांपा थाने में पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में युवक अर्जुन मिंज, जशपुर जिले का निवासी है, जो वर्तमान में कोरबा में रह रहा है। वहीं, दोनों युवतियां कोरबा जिले की निवासी बताई जा रही हैं।
चांपा पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। प्रारंभिक तौर पर मामला साइबर क्राइम मानसिक प्रताड़ना और अवैध वसूली का प्रतीत होता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपियों ने इस तरह की हरकत अन्य लोगों के साथ भी तो नहीं की है।
सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने और उससे अवैध वसूली की कोशिश करने के मामले में चांपा पुलिस ने दो युवतियों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये तीनों आरोपी पीड़ित युवक से फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहे थे।
मामला चांपा थाना क्षेत्र का है जहां के निवासी युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 2024 में उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से कोरबा जिले की एक युवती से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग और वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत बढ़ी। विश्वास में लेकर युवती ने युवक से उसकी निजी फोटो और वीडियो मंगवाए। कुछ समय बाद युवती ने युवक को उन्हीं तस्वीरों और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी उसे लगातार धमकी दे रहे थे कि अगर वह उनकी मांगें पूरी नहीं करता तो वे उसका निजी डाटा वायरल कर देंगे। इससे युवक मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान हो गया।