कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए तीखा हमला किया है । राहुल गांधी ने एक गंभीर मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है और देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान को माना जाता है । आज यही किसान विदेशी खाद पर निर्भरता के कारण संकट में है ।
उन्होंने ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए मोदी सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला है ।
राहुल गांधी ने कहा भारत अपनी जरूरत के 80% स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर चीन से मंगाते है । और अब चीन ने सप्लाई को रोक दिया है । पहले ही यूरिया और डीएपी जैसे खादों की कमी से किसान जूझ रहा है । अब इस चीनी आपूर्ति संकट ने किसानों की मुश्किल और बढ़ा दी है ।