बिलासपुर-रतनपुर। मसीही समाज के लोगों ने मंगलवार को रतनपुर थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान लोगों ने रविवार की प्रार्थना आराधना को विरोधियों द्वारा रोकने एवं मारपीट किए जाने का विरोध किया, साथ ही लोग विरोधियों के ऊपर FIR दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान समाज के 600 से अधिक लोग सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक थाना परिसर के बाहर प्रर्दशन करते रहे।
जानकारी के मुताबिक, बिल्हा क्षेत्र के ग्राम सेमरी स्थित सियोन चर्च में बीते रविवार आराधना सभा चल रहा था। आरोप है कि इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। हंगामें की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जैसे तैसे शांत करवाया।

चर्च के संचालक मोगरा कौशिक ने कहा कि, चर्च में घुसकर गली-गलौच मारपीट की गई है। इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम आगे प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसका विरोध किया जाएगा। पुलिस हमारी कोई बात नहीं सुन रही है। उल्टा हमारे ऊपर ही कार्यवाही की बात करते हुए हमें धमका रही है। पुलिस ने अब तक मामले में विरोधियों के ऊपर FIR दर्ज नहीं की है।
थाने में नहीं मिला न्याय, अब न्यायालय की शरण: विजय मेश्राम, अध्यक्ष – मसीही संगठन

मामले में मसीह संगठन के अध्यक्ष विजय मेश्राम ने कहा कि- पीड़ित ईसाइयों को पुलिस से न्याय नहीं मिलना ये कोई नई बात नहीं है, ऐसे कई मामले हैं जिसमें पीड़ित मसीहजनों को सताया गया और उल्टे उन्हीं पर FIR दर्ज़ किया गया है। अपने धर्म को मानना और उसका अनुकरण करना सबका संवैधानिक अधिकार है। सेमरी चर्च में आराधना के दौरान कुछ लोग घुस जाते हैं हंगामा करते हैं मारपीट करते हैं धमकाते हैं और पुलिस वही तमाशबीन बनी रहती है। क्या यह पुलिस की भूमिका पर सवाल नहीं खड़ा करता। पीड़ितों ने जब रतनपुर थाने जा कर विरोधियों की शिकायत की तब वहां के प्रभारी ने पीड़ितों को ही धमकाया और मामले में फंसा देने की धमकी दी।
लेकिन मसीह समाज डरने वाला समाज नहीं है, अपनी आस्था की रक्षा करना जानता है। न्याय की लड़ाई जारी रहेगी मामले को उच्चाधिकारियों तक ले जाया जाएगा, न्यायालय का भी शरण लेंगे।