पथरिया –
नगर पंचायत पथरिया स्थित तखतपुर सरगांव मुख्य मार्ग वर्षो से अपनी बदहाली पर आँशु बहाने को मज़बूर है। नगर का यह मुख्य मार्ग अपनी अनगिनत गड्ढों और हलकी सी बारिश से पूरा कीचड मग्न हो जाने से प्रतिदिन लोगो को क्षति पहुंचाते आ रहा है। नगर वाशिंओ और जनप्रतिनिधिओ द्वारा भी बार बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी आज तक इस सडक की दशा नहीं बदल पाई है। जिसे लेकर युवा कांग्रेस पथरिया ने एसडीएम अजय शतरंज से मुलाक़ात कर तत्काल इस सड़क की मरम्मत की मांग की है और राहत ना मिलने की स्थिति मे एसडीएम कार्यालय घेराव की चेतावनी भी दी है।
ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल राजपूत और नेता प्रतिपक्ष रंजीता ओंकार यादव के नेतृत्व मे ज्ञापन सौपने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बताया कि तखतपुर-सरगांव को जोड़ने वाली पथरिया नगर की मुख्य मार्ग (ब्लॉक रोड) अपनी ज़र्ज़र स्थिति के कारण दुर्घटना को दावत देती आ रही है। वर्षो से इस रोड का चौड़ी करण और नवीन निर्माण नहीं हुआ है, जिसके चलते खासकर बरसात के दिनों मे आये दिन दुर्घटना होते रहती है।
इस मार्ग मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला सहकारी बैंक, जनपद कार्यालय, तहसील, एसडीएम कार्यालय समेत सभी विभागों का कार्यालय स्थित है, जहाँ प्रतिदिन हजारों लोगो की आवाजाही होती है। साथ ही सैकड़ो स्कूली और कालेज़ के छात्र छात्रों का भी इस सडक से आना जाना होता है,
इसके बावज़ूद भी वर्तमान पर्यन्त यह सड़क कीचड और गड्ढों से भरा पड़ा है। आगामी 10 दिनों के भीतर सुधार कार्य नहीं होने की स्थिति मे युवा कांग्रेस और नागरिकों द्वारा सम्बंधित सड़क पर चक्का जाम करते हुये धरना प्रदर्शन किआ जावेगा।
इस अवसर पर ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल राजपूत, नेता प्रतिपक्ष रंजीता ओंकार यादव, पार्षद दीपक साहू, प्रकाश भार्गव,युवा, जिला कांग्रेस संयुक्त सचिव खेमू साहू ,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, पूर्व पार्षद सम्पत जायसवाल, धर्मेंद्र श्रीवास, समेत कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अजय शतरंज (एसडीएम पथरिया) –
ज्ञापन मे संज्ञान लेते हुए पीडब्लूडी विभाग को सडक मरम्मत के लिए निर्देशित किआ गया है।