छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, दो नेताओं समेत 7 नक्सलियों को किया ढेर
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में जून 2025 के पहले पखवाड़े में चले माओवादी विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ों के बाद सात माओवादियों के शव बरामद हुए हैं, जिनमें केंद्रीय समिति सदस्य गौतम और राज्य समिति सदस्य भास्कर राव शामिल हैं.
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में जून 2025 के पहले पखवाड़े के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए माओवादी विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता हाथ लगी है. माओवादी कैडर और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ों के पश्चात कुल सात माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं.
इन सात शवों में दो शीर्ष माओवादी नेताओं की पहचान हुई है, जिसमें गौतम उर्फ सुधाकर, जो कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य था, और भास्कर राव, जो राज्य समिति में शामिल था. इन दोनों की मृत्यु से संगठन को बड़ा झटका माना जा रहा है.