छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, आने वाले 5 दिनों के लिए कई जिलों में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून ने पकड़ी रफ्तार
IMD ने उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के जिलों में अगले 5 दिनों तक बारिश होने के आसार जताए हैं। इसे लेकर चेतावनी जारी हुई है। वहीं, पूरे प्रदेश में आज यानि 26 जून से लगातार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और दुर्ग संभाग में दिनभर बारिश की संभावना बनी रहेगी।
छत्तीसगढ़ के किस जिले में बारिश की संभावना
राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग में दिनभर बारिश की संभावना है।
अगले 5 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं।