कोरबा/प्रयागराज। उत्तरप्रदेश प्रान्त के ग्राम हवाशाबाद, पोस्ट उग्रसेनपुर, जिला प्रयागराज निवासी श्री नान्हू राम पाल का 55 वर्ष की आयु में दुःखद निधन 5 मई गुरुवार को तड़के हो गया। वे काफी दिनों से अस्वस्थ थे और उनका उपचार जारी था कि उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे भाई रामकरण पाल, पत्नी व पुत्र-पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार रोता- बिलखता छोड़ गए हैं। उनके निधन का समाचार मिलते ही शोक की लहर दौड़ पड़ी। अंतिम दर्शन पश्चात अंतिम यात्रा निवास से प्रारम्भ हुई।

उनका अंतिम संस्कार गांव के स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया जहां बड़ी संख्या में उपस्थित परिजनों, ग्रामवासियों, शुभचिंतकों ने नम आँखों से अंतिम विदाई दी। वे कोरबा (छत्तीसगढ़) निवासी सत्यनारायण पाल (सत्या पाल) एवं विजय पाल के मामा थे।
