रायपुर।छत्तीसगढ़ में भारतीय वन सेवा एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में एडिशनल पीसीसीएफ (वित्त/बजट एवं उत्पादन) संजीता गुप्ता को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष बनाया गया है। सभी पदों पर सर्वसम्मति से चयन हुआ। बता दें कि संजीता गुप्ता छत्तीसगढ़ वन विभाग में एक वरिष्ठ और सम्मानित अधिकारी मानी जाती हैं, और उनके नेतृत्व में एसोसिएशन से सेवा हित में सकारात्मक और रचनात्मक कार्य की उम्मीद की जा रही है।
नई कार्यकारिणी में जिन अन्य अधिकारियों को पदभार सौंपा गया है, उनमें उपाध्यक्ष (Vice President) पद के लिए सीएसएफ रायपुर (CSF Raipur) में पदस्थ राजू अगासी मनी (Raju Agasi Mani) को चुना गया है। वहीं, सचिव (Secretary) की जिम्मेदारी आलोक तिवारी (Alok Tiwari), जो वर्तमान में वाइल्डलाइफ सीएफ हैं, को दी गई है। संयुक्त सचिव (Joint Secretary) बनाए गए हैं गुरु नाथन (Guru Nathan), जो डीसीएफ भूप्रबंधन में कार्यरत हैं। कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी रायपुर के डीएफओ (DFO Raipur) लोकनाथ पटेल (Loknath Patel) को दी गई है।
इन पदाधिकारियों के अलावा 15 अन्य IFS अधिकारियों को कार्यकारी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। एसोसिएशन के संरक्षक और वर्तमान पीसीसीएफ (वन बल प्रमुख) वी. श्रीनिवास राव (V. Srinivas Rao) ने नव-निर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी वन सेवा के अधिकारियों की आवाज़ को मजबूत करेगी और विभागीय कार्यों में सहयोग की भावना को बढ़ाएगी।
छत्तीसगढ़ IFS एसोसिएशन में निर्विरोध निर्वाचन
Previous ArticleKORBA का बेपरवाह शिक्षा विभाग: 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची नहीं मिली, विद्यार्थी और पालक परेशान
Next Article BJP नेता नटवर ने महिला पंच के विरुद्ध लिखाई रिपोर्ट
Related Posts
Add A Comment

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher
Contact Us
Address:
Ward No. 11, Village – Baina, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India
Email:
mormati.in@gmail.com
Contact Number:
+91 78985 90004
Important Pages
© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.