0 हेल्प लाइन नम्बर 18005691444 जारी किया एयर इंडिया ने

अहमदाबाद। भारत के गुजरात में एक बड़े विमान हादसे की खबर है। एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान आज सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था। टेकऑफ के महज कुछ मिनटों बाद ही लगभग 15 किलोमीटर दूर मेघानीनगर क्षेत्र के पास धारपुर में डॉक्टर्स हॉस्टल के 7 मंजिला इमारत से टकराकर भवन में घुस गया। हॉस्टल में करीब 100 से 150 लोग हादसे के वक्त मौजूद थे। विमान करीब 11 साल पुराना बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था।

इस भयावह हादसे में भारी जान-माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस विमान में गुजरात के पूर्व् मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के भी सवार होने की खबर है जो अपने लंदन में मौजूद परिजनों से मिलने जा रहे थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात कर पूरी जानकारी ली। वे अहमदाबाद रवाना होने वाले हैं वहीं अहमदाबाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

समाचारों के मुताबिक हादसे के वक्त विमान में 12 क्रू मेंबर्स और 230 यात्री सहित कुल 242 लोग सवार थे। इनमें भारत के 169, ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7 और कनाडा का 1 नागरिक इस विमान में सवार थे। इनमें 217 व्यस्क, 11 बच्चे व 2 नवजात यात्री सवार थे। इधर हादसे के तुरंत बाद आसमान में काले धुएं का विशाल गुबार उठता देखा गया। क्रैश स्थल से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें घटनास्थल पर मची तबाही और धुएं की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं।
अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है। समाचारों के मुताबिक 40 लोगो के शव बरामद हुए हैं। रिहायशी इलाके में विमान के क्रैश होते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं, जो आग पर काबू पाने में लगी हैं। बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर रवाना हो चुकी हैं। इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को तैनात कर दिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चलाया जा रहा है। सभी थानों से बल बुलाया गया है। तमाम सरकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे है। पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों से अपील की है वे अपने घर से ही सारी जानकारी देखते रहें, घटनास्थल पर आ कर भीड़ बढ़ाकर यातायात और रेस्क्यू कार्य मे बाधा न उतपन्न करें और मुसीबत के वक्त में सहयोग दें।

Share.

Comments are closed.

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher

Contact Us

Address:
Ward No. 11, Village – Baina, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India

Email:
mormati.in@gmail.com

Contact Number:
+91 78985 90004

© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version