बिलासपुर जिले के जरहाभाठा और मंगला क्षेत्र में देर रात बड़ी कार्रवाई की गई। पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे लोगों के ठिकानों पर दबिश दी गई, जहां से अवैध हथियारों के साथ 3 बदमाश पकड़े गए। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों में शामिल 6 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
जरहाभाठा और मंगला क्षेत्र में एक अगस्त की रात दबिश देकर कई घरों की तलाशी ली गई। पूर्व में गंभीर अपराधों में लिप्त रहे लोगों को टारगेट कर कार्रवाई की गई। इस दौरान जनित बजार, सूरज कौशले और प्रफुल्ल डाहिरे इन सभी को अवैध चाकू और चापड़ के साथ पकड़ा गया। सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।