CG NEWS धमतरी: शादी के तीन माह बाद एक नवविवाहिता नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नर्स ने रात में स्वयं इंजेक्शन लगाया था, जिसके कारण स्वजन असमंजस में हैं। नवविवाहिता होने के कारण तहसीलदार ने शव की जांच की, और तीन सदस्यीय डाक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। नर्स की मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है

जिला अस्पताल धमतरी के परिसर में स्थित पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम राखी निवासी 28 वर्षीय कुसुमलता साहू, पत्नी दीपेश साहू, को सोमवार की अलसुबह बेहोशी की हालत में धमतरी के बठेना अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल धमतरी के चीरघर में लाया गया, जहां तहसीलदार ने शव की जांच की। डाक्टर तेजस शाह, डाक्टर मेहताब अहमद और डाक्टर श्रुति खत्री की टीम ने पोस्टमार्टम किया। शव को अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।
रात में मृतका ने घर में ही इंजेक्शन लगाया था। मृतका के पति दीपेश साहू ने पुलिस को बताया कि उनका मायका ग्राम मोतिमपुर, मगरलोड है। तीन माह पूर्व आठ मई को उनका विवाह हुआ था। दीपेश जल जीवन मिशन में कार्यरत हैं, जबकि कुसुमलता रायपुर में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत थीं। वह 8-10 दिनों में राखी आती थीं। तीन अगस्त को शाम को कुरूद के बस स्टैंड पर पहुंची, जहां दीपेश और कुसुम के भाई टिकाराम ने उन्हें लेने गए थे।
कुसुमलता ने मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदीं और घर लौट आईं। उनके हाथ में कन्यूला लगा हुआ था, जिसे लेकर उन्होंने बताया कि पेट में समस्या है। रात में सभी ने खाना खाने के बाद कुछ देर गांव की ओर घूमने गए। लौटने पर कुसुमलता ने स्वयं इंजेक्शन लगाया। रात 12:15 बजे दोनों सो गए, और सुबह 4:52 बजे दीपेश ने देखा कि पत्नी बेहोशी की हालत में हैं। उन्हें मसीही अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Share.
Leave A Reply

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher

Contact Us

Address:
Ward No. 11, Village – Baigna, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India

Email:
mormati.in@gmail.com

Contact Number:
+91 78985 90004

© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version