मेजर लीग क्रिकेट 2025 के पहले मैच में सैम फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न की टीम ने वॉशिंगटन फ्रीडम को 237 रनों से हरा दिया। इस मैच में फ्रांसिस्को की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 269 रन बनाए। इसके बाद वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम सिर्फ 146 रन ही बना सकी। इस मैच में सैम फ्रांसिस्को की टीम के लिए बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। मैच में फिल एलन ने दमदार शतक लगाया, तो वहीं संजय कृष्णमूर्ति ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।

फिन एलन ने लगाया शतक

सैम फ्रांसिस्को की टीम के लिए टिम सिफर्ट और फिल एलन ओपनिंग करने उतरे थे। इसके बाद सिफर्ट सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए। फिर जेक फ्रेजर मैकगर्क भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इसके बाद संजय कृष्णमूर्ति और एलन ने दमदार बल्लेबाजी की। दोनों प्लेयर्स ने तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की। एलन ने 51 गेंदों में 151 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 19 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा संजय ने 20 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें एक चौका और चार छक्के शामिल रहे।

रचिन रवींद्र के ओवर में जड़े चार छक्के

वॉशिंगटन फ्रीडम की तरफ से 8वां ओवर रचिन रवींद्र ने फेंका। इस ओवर में उनके सामने थे संजय कृष्णमूर्ति। ओवर की पहली दो गेंदें डॉट रहीं। इसके बाद अगली चार गेंदों में कृष्णमूर्ति ने छक्के लगाए। रचिन को बिल्कुल समझ ही नहीं आया कि वह गेंदबाजी कहां करें। वह अपनी लाइन लेंथ से बिल्कुल भटक गए।

बेंगलुरु के लिए खेल चुके अंडर-16 संजय कृष्णमूर्ति

संजय कृष्णमूर्ति का भारत के बेंगलुरु से खास कनेक्शन है। उनका जन्म भले ही अमेरिका में हुआ, लेकिन साल 2011 में उनका परिवार भारत के कर्नाटक में चला आया था। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में क्रिकेट एकेडमी में दाखिला लिया और अंडर-16 में बेंगलुरु की तरफ से ही खेला। लेकिन उन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिल पाई और वह अमेरिकी नागरिक ही रहे। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेला। उन्होंने अमेरिका के लिए 14 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।

Share.

Comments are closed.

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher

Contact Us

Address:
Ward No. 11, Village – Baina, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India

Email:
mormati.in@gmail.com

Contact Number:
+91 78985 90004

© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version