आईपीएल टीम हैदराबाद की मालिक काव्या मारन ने एक और टीम खरीद ली है। उनके पिता कलानिधि मारन के सन ग्रुप ने इंग्लैंड के द हंड्रेड की नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम को 100 मिलियन पाउंड (लगभग 100.5 मिलियन पाउंड) में पूरी तरह खरीद लिया है। ये डील तो फरवरी में हुई थी। लेकिन अब इसके बोर्ड मेंबर्स की मंजूरी भी मिल गई।
18 जुलाई को हुई बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने लंदन, यूनाइटेड किंगडम में रजिस्टर्ड कंपनी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स लिमिटेड की 100.5 मिलियन GBP (करीब 1 हजार करोड़ रुपये) की 100% इक्विटी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स लिमिटेड के अधिग्रहण के पूरा होने पर, यह सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी। सन टीवी ने यह टीम 11,58,67,60,000 रुपये में खरीदी है।