MUNGELI CG NEWS : अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के अंधे कुएं में गिरकर एक परिवार ने अपनी ही बच्ची को मौत के हवाले कर दिया।
अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के अंधे कुएं में गिरकर एक परिवार ने अपनी ही बच्ची को मौत के हवाले कर दिया। मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव में 7 वर्षीय महेश्वरी उर्फ लाली की बलि देकर ‘झरन पूजा’ के नाम पर उसे मार डाला गया। पुलिस ने वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल कर इस सनसनीखेज अपहरण-हत्या का खुलासा किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
12 अप्रैल को कोसाबाड़ी निवासी पुष्पा गिरि गोस्वामी ने लोरमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीती रात उसकी बेटी लाली रात में उसके साथ सो रही थी। रात करीब 2 बजे जब नींद खुली तो देखा कि वह बिस्तर पर नहीं है। सुबह तक तलाशने पर भी वह कहीं नहीं मिली।
गिरफ्तार आरोपियों में ये शामिल
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चिम्मन गिरी गोस्वामी (40), ऋतु गोस्वामी (36), नरेंद्र मार्को (21), आकाश मरावी (21), रामरतन निषाद (45) शामिल हैं। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
जांच के दौरान पुलिस को एक पड़ोसी ने बताया कि उसने घटना वाली रात एक महिला और एक पुरुष को बच्ची को श्मशान की ओर ले जाते देखा था। इसी आधार पर पुलिस ने जांच की दिशा तय की।
ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट से हुआ खुलासा
पुलिस ने संदेह के आधार पर मां पुष्पा व चिम्मन की पत्नी ऋतु का ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराया। इसमें खुलासा हुआ कि ‘झरन पूजा’ के लिए ही लाली की बलि देने की साजिश रची गई थी।