पथरिया – क्षेत्र के ग्राम बावली में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा, जिसके द्वारा मध्यप्रदेश के शराब को क्षेत्र में ला कर आसपास के ग्रामीणों को पीला रहा था, मध्यप्रदेश के गोवा शराब से आसपास के ग्रामीण अपने गले को तर कर रहे थे।
मुंगेली जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने 281 नग अवैध गोवा शराब जब्त किया है। विभाग ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत 33000 हजार रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग को गांव बावली के एक घर में अवैध शराब जमा करके रखने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम बावली गांव पहुंची और आरोपी अनिल कौशिक पिता संतोष कौशिक के घर पर छाप मारा। छापेमार कार्रवाई में अवैध रूप से बिक्री के लिए रखा गया मध्यप्रदेश निर्मित अवैध गोवा शराब बरामद हुआ। जहाँ भारी मात्रा मे शराब जब्त कर लिया गया है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी अनिल कौशिक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया ।
इस कार्यवाही मे मुकेश पांडेय सहायक आबकारी अधिकारी संभागीय उड़नदस्ता जिला बिलासपुर, उम्मी रुमा आबकारी वृत्त पथरिया मुंगेली के संयुक्त टीम रही
।
उम्मी रुमा – आबकारी वृत्त पथरिया
क्षेत्र मे अवैध शराब बिक्री की सुचना पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है आरोपी के पास से 281 नग अवैध गोवा अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है