इजरायल ने कहा कि नौसैनिक कमांडर रमजी रमजान अब्द अली सलेह फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के भीतर जानकारी का एक प्रमुख स्रोत था. वह गाजा में IDF के खिलाफ योजना बनाने और उसे अंजाम देने में शामिल था.
इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने रविवार (6 जुलाई, 2025) को कहा कि उन्होंने हमास के नौसैनिक कमांडर रमजी रमजान अब्द अली सलेह के साथ कई अन्य फिलिस्तीनी उग्रवादियों को उत्तरी गाजा में मार गिराया है.
इजरायल ने कहा कि नौसैनिक कमांडर रमजी रमजान अब्द अली सलेह फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के भीतर जानकारी का एक प्रमुख स्रोत था. इसके अलावा, अली सलेह हाल ही में गाजा में इजरायली सेना के सैनिकों के खिलाफ चल रहे समुद्री आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था.
इजरायली हमले में कुल 24 लोगों की मौत
इजरायली रक्षा बलों ने रविवार (6 जुलाई) को जारी किए गए बयान में कहा कि IDF के हमलों में हमास के नौसैनिक कमांडर के साथ-साथ उग्रवादी समूह की मोर्टार शेल एरे सेल के डेप्यूटी हेड हिशाम अयमान अतिया मंसूर को भी मार गिराया. इसके अलावा, मोर्टार सेल का एक और आतंकवादी निस्सिम मोहम्मद सुलेमान अबू सबहा भी इजरायली सेना के हमले में मारा गया.
इजरायल ने उत्तरी गाजा के एक कैफे में जोरदार हमला किया. इस हमले में हमास के नौसैनिक कमांडर की मौत हो गई. उग्रवादी समूह से जुड़े अधिकारियों ने मुताबिक, इजरायल के इस हमले में कुल 24 लोगों की मौत हुई.