CG Crime: हेरोइन नहीं लेने पर उसे बेचैनी महसूस होती है। उल्टियां होती हैं। फिर उसे मजबूरी में ड्रग्स लेना पड़ता है। इस तरह उसे हेरोइन की आदत लग जाती है।

CG Crime : पाकिस्तान से आ रहा ड्रग्स (हेरोइन) राजधानी सहित कई शहरों के युवक-युवतियां को नशे के दलदल में धकेल रहा है। ड्रग्स तस्करी में पकड़े गए मास्टरमाइंड लवजीत सिंह और सुवित श्रीवास्तव और उसके साथियों से क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ की। इस दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि हेरोइन की लत बहुत जल्द लगती है। अगर किसी ने अनजाने में भी तीन बार इसका सेवन कर लिया, तो उसे इसकी लत लग जाती है।
हेरोइन नहीं लेने पर उसे बेचैनी महसूस होती है। उल्टियां होती हैं। फिर उसे मजबूरी में ड्रग्स लेना पड़ता है। इस तरह उसे हेरोइन की आदत लग जाती है। अधिकांश कंज्यूमरों को पहली बार मुत में ड्रग्स दिया जाता है। दो-तीन बार देने के बाद बंद कर देते हैं। इसके बाद कंज्यूमर एक खुराक ड्रग्स के लिए कितनी भी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहता है।
पकड़े गए आरोपियों के पास से राजधानी के 250 युवक-युवतियों के नंबर मिले हैं, जिन्होंने हेरोइन खरीदी है। ये सभी कंज्यूमर बताए जा रहे हैं। ड्रग्स तस्करी के मास्टरमाइंड लवजीत सिंह और सुवित श्रीवास्तव के खास पैडलर अश्वन चंद्रवंशी के अकाउंट में दो माह में 2800 ट्रांजेक्शन हुए हैं। मतलब 2800 बार हेरोइन के लिए आर्डर दिए गए। आर्डर देने वाले कंज्यूमरों का पुलिस पता लगा रही है। सुवित सॉटवेयर इंजीनियर है। उसका कंस्ट्रक्शन का भी कारोबार है। ज्यादा पैसे कमाने के लिए यह गोरखधंधा चला रहा था।
Share.
Leave A Reply

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher

Contact Us

Address:
Ward No. 11, Village – Baigna, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India

Email:
mormati.in@gmail.com

Contact Number:
+91 78985 90004

© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version