कोरिया, कोरबा, रायगढ़ सहित इन जिलों में अगले कुछ घंटे में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। मानसून के आगमन के साथ ही बस्तर सहित प्रदेश के वनांचल क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में भी बीते दो-तीन दिन से बादल छाए हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया, कोरबा, रायगढ़ और मुंगेली जिले में आज तेज बारिश हो सकती है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।