महासमुंद : पुलिस को चकमा देने के लिए अनानास की आड़ में गांजा की तस्करी करते हुए एक आरोपी 75 लाख रुपए के पांच क्विंटल गांजे के साथ टेमरी नाका में पकड़ा गया। गांजा के साथ एक ट्रक को भी पुलिस ने जब्त किया है। कोमाखान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रक सीजी 12 बीआर 9833 में गांजा को छिपाकर ओडिशा से उत्तरप्रदेश ले जाने वाला है।
सूचना मिलने पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कोमाखान पुलिस की टीम, टेमरी नाका में तैनात थी। वाहनों की चेकिंग के दौरान ओडिशा से छत्तीसगढ़ की तरफ आ रहे एक ट्रक को रोका। वाहन में एक व्यक्ति सवार था। नाम-पता पूछने पर अपना नाम विजय कुमार राजपूत पिता लायक सिंह राजपुत (40) निवासी ग्राम संबलपुर थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश का निवासी होना बताया।
आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा से लाना और उत्तर प्रदेश में बिक्री करने के लिए ले जाना बताया। आरोपी के कब्जे से 5 क्विंटल गांजा कीमती 75 लाख रुपए, एक ट्रक 10,00,000 रुपए और 2 मोबाइल कीमती 9000 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोमाखान में अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। ज्ञात हो कि पुलिस की सख्ती के बावजूद भी गांजा की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।