रायपुर में बिजली दरों में हुई वृद्धि को लेकर सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में बिजली दरों में हुई वृद्धि को लेकर सियासत गरमा गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने चरणबद्ध आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। उनका आरोप है कि डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बिजली के दाम बढ़ाए हैं। जनता की जेब पर सरकार डाका डाल रही।
वहीं दूसरी ओर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, बिजली दर में बढ़ोतरी का किसानों और गरीबों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। गरीबों को हॉफ बिजली का लाभ दिया जाता है। घरेलू बिजली में 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़े हैं। किसानों के लिए बिजली बिल में 50 पैसे बढ़ाए गए हैं, लेकिन सरकार तीन एचपी में 3 हजार यूनिट फ्री दे रही है। सरकार वह पैसा बिजली विभाग को देती है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारवार्ता लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, सरकार की दुर्भावना और उपेक्षा के चलते छत्तीसगढ़ के किसान पहले ही खाद, बीज और बिजली कटौती से परेशान हैं। अब कृषि पंप में बिजली की दर बढाकर किसानों की कमर तोड़ने का काम हो रहा है।