बिजली दरों में हुई वृद्धि को लेकर गरमाई सियासत.
छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में हुई वृद्धि को लेकर सियासत गरमा गई है । इस मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के द्वारा चरण बद्ध आंदोलन के तारतम्य में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पथरिया के नेतृत्व में बिजली ऑफिस पथरिया का घेराव किया गया । कांग्रेस का आरोप है कि डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार चौथी बार बिजली के दाम बढ़ाए है ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने सरकार पर किया तीखा हमला.
उन्होंने कहा, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बिजली के घाटे को पाटते हुए बिजली बिल हॉप योजना के अंतर्गत
छत्तीसगढ़ के 65 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 3240 करोड रुपए की सब्सिडी देकर बहुत बड़ी
राहत दी थी। भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश भर में बिजली की कटौती शुरू हो गई और कीमत लगातार बढ़ाई
जाने लगी है। इससे प्रदेश की आम जनता, विशेषकर मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोग अत्यंत परेशान हैं।
संजीत बनर्जी ने भी साय सरकार को घेरा.
कांग्रेस नेता संजीत बनर्जी ने कहा, सरकार की दुर्भावना और उपेक्षा के चलते छत्तीसगढ़ के किसान पहले ही खाद, बीज और बिजली कटौती से परेशान हैं। अब कृषि पंप में बिजली की दर बढाकर किसानों की कमर तोड़ने का काम हो रहा है।
बिजली ऑफिस पथरिया घेराव में ये रहे शामिल.
कांग्रेस नेता थानेश्वर साहू ,ब्लॉक अध्यक्ष राजा ठाकुर, नगर पालिका मुंगेली अध्यक्ष रोहित शुक्ला, जराहगांव कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद साहू, जागेश्वरी वर्मा वशीउल्ला शेख, ग्वाल दास अनंत ,धर्मेंद्र श्रीवास, संपत जायसवाल, एजाज खान, खेलावन साहू, दिलीप कौशिक, देवा पेंटर, मनोज निषाद, दीपक साहू,खेमू साहू, मुकेश मिरी, कृष्णा साहू , सौरभ शुक्ला ,संजय साहू, रसीद खान , राहुल राजपुत,युगल वर्मा, संतोष पाली, ओंकार यादव, उमेश सोनी, नेहरू साहू, छन्नू सोनवानी, राजेंद्र गेंदल , उर्मिला यादव, बिहारी निषाद,छोटू खान, घसिया घृतलहरे, सूरज यादव, मदन पटेल, मोनू यादव, आकाश दिव्य, भवानी माथुर, अशोक जायसवाल, भुवन गेंदल, प्रेम प्रकाश,संदीप यादव, बलराम यादव, विजेस्वर राजपूत, मानस राजपूत, रॉनी गेंदले, विष्णु साहू, मुकेश साहू सहित भारी संख्या में पथरिया क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे .