देश भर के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक बड़ी खुशी की खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू करने की दिशा में औपचारिक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। यदि सब कुछ तय योजना के अनुसार रहा तो 1 जनवरी 2026 से यह वेतन आयोग देश भर में लागू हो जाएगा।

दरअसल, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर के जरिए यह जानकारी दी है, कि वित्त मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों और राज्यों से 8वें वेतन आयोग पर इनपुट लेने का काम शुरू कर दिया है। इनमें रक्षा, गृह और कार्मिक मंत्रालय समेत कई राज्य सरकारें शामिल हैं। हालांकि, अभी तक वेतन आयोग के गठन की आधिकारिक अधिसूचना (Notification) जारी नहीं की गई है और न ही इसके अध्यक्ष या सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है। लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जैसे ही आयोग का गठन होगा, इसके सदस्य नियुक्त किए जाएंगे।

कब लागू होगी सिफारिशें

आपको बता दें कि 7वां वेतन आयोग फरवरी 2014 में गठित किया गया था और उसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू की गई थीं। इस पैटर्न को देखते हुए, ऐसा माना जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें भी 1 जनवरी 2026 से प्रभावी हो सकती हैं।वहीं 8वें वेतन आयोग के लागू हो जाने से देशभर के लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और करीब 65 लाख पेंशनर्स को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। हालांकि, जब तक आयोग की सिफारिशें सरकार द्वारा स्वीकृत नहीं होतीं, तब तक मौजूदा वेतन और पेंशन संरचना में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

 

Share.
Leave A Reply

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher

Contact Us

Address:
Ward No. 11, Village – Baigna, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India

Email:
mormati.in@gmail.com

Contact Number:
+91 78985 90004

© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version