0 समिति के निर्वाचन को शून्य किये जाने से कार्यकारिणी विहीन हुआ मित्र मंडल
कोरबा। श्री श्याम मित्र मंडल समिति, कोरबा ने आपातकालीन आमसभा बुलाई है। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को संपन्न समिति का चुनाव रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं सोसायटीज़, रायपुर द्वारा अमान्य घोषित कर दिया गया है, जिसके फलस्वरूप समिति वर्तमान में कार्यकारिणी विहीन है। संस्था के संचालन में उत्पन्न असमंजस की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, पूर्व अध्यक्षों की सामूहिक सहमति से एक आपातकालीन आमसभा आहूत की जा रही है। आपातकालीन आमसभा 10-06-2025 को शाम 5 बजे से श्री श्याम मंदिर में आहूत है। पूर्व अध्यक्षों और वर्तमान पदेन सदस्यों द्वारा इस आमसभा में समिति की वर्तमान स्थिति पर चर्चा और संस्था के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक अंतरिम निर्णय लेने के सम्बंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाएंगे।
श्री श्याम मित्र मंडल समिति, कोरबा के पूर्व् अध्यक्ष पदेन सदस्य भीखम चंद केडिया, विनोद अग्रवाल, सन्तोष मोदी, राजकुमार मोदी, नरेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, संजय गोयल
ने सभी सदस्यों से निवेदन किया है कि उपरोक्त बैठक में समय पर उपस्थित होकर अपने सुझाव एवं समर्थन प्रदान करें, जिससे संस्था के हित में सामूहिक निर्णय लिया जा सके। सदस्यों की उपस्थिति अपेक्षित की गई है।