0 जिला शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही,पूरक परीक्षा का भी पता नहीं

कोरबा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए आयोजित की गई पांचवीं और आठवीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने के काफी दिन बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत अंक सूची जारी नहीं की जा सकी है। हालांकि शिक्षा विभाग के द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं लेकिन विद्यार्थियों को अंकसूची का वितरण नहीं किए जाने से कई तरह की व्यावहारिक दिक्कतों तथा दूसरे विद्यालयों में प्रवेश से लेकर कक्षा पांचवी से छठवीं, आठवीं से नवमीं में प्रवेश हेतु इंद्राज करने में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालयों में भी काफी दिक्कत हो रही है जो अपार आईडी से संबंधित है।
शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि पांचवी,आठवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों का उत्तर पुस्तिका के मूल्याकन हेतु केंद्र दूसरे विद्यालयों को बनाया गया था। उन शिक्षकों के द्वारा प्राप्तांक के आधार पर गोशवारा तो दे दिया गया और गोशवाराके आधार पर परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है लेकिन इसमें कई तरह की विसंगतियां और त्रुटियां सुनने को मिल रही हैं। ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व के कक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुआ करते थे, वह बोर्ड में या तो सप्लीमेंट्री आ गए हैं या फिर उनके नंबर कम हैं। सूत्रों की माने तो उत्तर पुस्तिकाओं की जांच भी सही ढंग से नहीं हुई है और अंकों का भी हेर फेर संभावित है। जब तक विद्यार्थियों के हाथ में उनकी अंकसूची नहीं आ जाती, तब तक वह अपने हल किए गए प्रश्नों के आधार पर मिले अंकों का आंकलन भी नहीं कर पा रहे हैं। यदि उनके हाथ में अंकसूची आ जाए तो वह आवश्यकता पड़ने पर अपने उत्तर पुस्तिकाओं को अवलोकन हेतु खुलवा भी सकते हैं। इसके अलावा अंकसूची नहीं मिलने के कारण और भी कई तरह की समस्या उन अभिभावकों के लिए बनी है जो अपने बच्चों का विद्यालय बदलना चाहते हैं या फिर और भी कई कारण हैं। इनकी मांग है कि 16 जून से विद्यालय खुलने जा रहे हैं जिसमें काफी कम वक्त बचा है और यह बड़ी विडंबना है कि अब तक कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों की अंकसूची प्रदान नहीं की जा सकी है तो ऐसे में उनके बच्चों के भविष्य पर असर पड़ सकता है और उनका प्रवेश संबंधी कार्य भी प्रभावित हो सकता है। शिक्षा विभाग को चाहिए कि समय रहते अंक सूची कक्षा पांचवी, आठवीं के समस्त विद्यार्थियों को प्रदान कराई जाए।

0 पूरक परीक्षा का भी पता नहीं
नया सत्र प्रारंभ होने को है और कई विद्यार्थी अन्य विद्यालयों में एडमिशन लेने से वंचित हो जाएंगे। इसी तरह शासन की गाइडलाइन के अनुसार 10 जून 2025 तक पूरक परीक्षा भी पूर्ण करनी थी, किन्तु कोरबा जिले में अभी तक पूरक परीक्षा का टाइम टेबल ही जारी नहीं किया जा सका है।संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय का स्पष्ट आदेश है कि पूरक परीक्षा 1 जून से प्रारंभ हो जानी थी जो कि अन्य जिलों में हो गई है।

Share.

Comments are closed.

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher

Contact Us

Address:
Ward No. 11, Village – Baina, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India

Email:
mormati.in@gmail.com

Contact Number:
+91 78985 90004

© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version