सरकारी दफ्तरों में फाइलों का मूवमेंट अब बिना पेन-कागज़ के हाईटेक तरीकों से होगा। ई-ऑफिस के अंतर्गत निर्धारित पोर्टल में होने वाले कामकाज के लिए जिले के करीब दो हजार अधिकारी व कर्मचारियों की डिजिटल आईडी तैयार कर ली गई है। पूरी संभावना है कि पंद्रह दिनों के भीतर नई तकनीक से जिले में फाइलों का मूवमेंट प्रारंभ कर दिया जाएगा।

 

Corporate Business, Indian, Office – Group of Customer Service Executives Attending Calls at a Busy Call Centre

अधिकारी व सेक्शन इंचार्ज कर्मचारी द्वारा अपनी प्रोफाइल में ही डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से फाइल को आगे बढ़ाया जा सकता है। मंगलवार को इस संबंध में एनआईसी में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। चूंकि बिलासपुर जिले में प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक ही विभिन्न जिलों में बारी-बारी प्रशिक्षण देते हैं, जिससे सभी जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो जाने के बाद ई-ऑफिस के लागू होने की संभावना बन रही है। विशेषज्ञों अनुसार यह इस तकनीक का शुरुआती दौर है तो पहले इसके परिपालन में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन कुछ समय बाद यह लोगों की आदत में शामिल हो जाएगा, जिससे ई-ऑफिस के जरिए काम सुचारू रूप से चलेगा।

सरकारी कार्यालयों में अब कामकाज के लिए पेन और कागज़ पर निर्भरता जल्द ही समाप्त  होगा सरकार ने ई के जरिए काम की डिजिटल करने का निर्णय लिया है। सरकार द्वारा इसके लिए Eoffice-district.cg.gov.in नामक पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल में जिले व ब्लाक के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की आईडी तैयार कर रजिस्ट्रेशन भी करा दिया गया है। पोर्टल में सभी विभागों व अधिकारी-कर्मचारियों की एक प्रोफाइल होगी, जिसे ओपन करते ही उस विभाग से संबंधित आने व जाने वाली फाइलों की जानकारी मिल सकेगी।

Share.
Leave A Reply

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher

Contact Us

Address:
Ward No. 11, Village – Baina, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India

Email:
mormati.in@gmail.com

Contact Number:
+91 78985 90004

© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version