शादी का झांसा देकर महिला के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है,आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।आरोपी राजेश जयसवाल पिता रामझूल जायसवाल उम्र 52 वर्ष निवासी दीन दयाल कालोनी मंगला थाना सिविल लाईन बिलासपुर में रहता है। पीड़िता ने दिनांक 02-07-20025 को सकरी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी राजेश जयसवाल से उसकी जान पहचान वर्ष 2022 में हुई थी आरोपी राजेश जयसवाल प्रार्थिया से शादी करूंगा कहकर उसके साथ वर्ष 2022 में उसके घर कांटीखार जाकर प्रार्थिया के साथ शारीरिक संबंध बनाया।
आरोपी द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देते हुए लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा पीड़िता द्वारा शादी करने की बात बोलने पर आरोपी द्वारा उसके कांटीखार स्थित मकान को बेचवाकर अपने साथ दीन दयाल स्थित अपने घर ले आया। जहां आरोपी राजेश ने पीड़िता को अपनी पत्नि की तरह रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता द्वारा शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपी उसके साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करता था, पीड़िता ने परेशान होकर आरोपी राजेश जायसवाल के विरूद्ध थाना सकरी में अपराध दर्ज कराया। जहां सकरी पुलिस ने मामले में IPC की धारा 441/2025 धारा 376(2),(एन), 294, 506,323 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश शुरू की गई। सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने टिम बनाकर आरोपी राजेश जायसवाल को दीनदयाल कालोनी मंगला से गिरफ्तार किया,आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।