पथरिया – पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के निर्देश मे महिला संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने साथ ही क्षेत्र के गुम हुए बालक बालिकाओ के मामले को निकाल करने के संबंध में दिए गए निर्देश के परिपालन मे थाना पथरिया मे दर्ज महिला संबंधित अपराधों के लिए मुखबिर तैनात किया गया था।
थाना पथरिया के अपराध क्रमांक 158/2025 धारा 137(2)बिएन एस के मामले में प्रार्थी द्वारा थाने में 03/08.2025 रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी नाबालिक लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई है । पुलिस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर नाबालिक लड़की की पतासाजी कर रही थी।
जाँच के दौरान पता चला की नाबालिक लड़की को आरोपी हेमंत वर्मा पिता उत्तरा वर्मा निवासी ग्राम कामता थाना नावागढ़ के द्वारा लड़की को ले गया है । जिसे पकड़कर थाना लाया गया।
थाना प्रभारी रघुवीर सिंह चंद्रा ने बताया की आरोपी हेमंत वर्मा द्वारा युवती की को शादी का झांसा देकर रायपुर शहर ले गया था जहाँ कुछ दिन रहने के बाद आरोपी के पास पैसा नहीं होने के कारण लड़की को लेकर वापस अपने ग्राम कामता आ गया था । जिन्हें पुलिस पकड़कर पथरिया थाना लाया गया। वही इस मामले मे नाबालिक लड़की को भागने मे आरोपी का सहयोग करने वाले सहयोगी आरोपी युवक विकास वर्मा निवासी ग्राम कामता को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से लड़की को बरामद किया गया।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी रघुवीर सिंह चंद्रा, सउनी. नरेश साहू, वीरभद्र, विनोद बंजारे, हलिस गेंदले, कृष्णा साहू रहे।