पथरिया – क्षेत्र के आर. के. मेमोरियल जय भारत पब्लिक स्कूल, सिलदहा में शुक्रवार को गंडवेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को निःशुल्क गंडवेस वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष ज्ञान चंद राजपूत, सदस्यगण अजय राजपूत, देवदत्त वर्मा तथा ग्राम के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य दिलीप सोनवानी एवं समस्त शिक्षकगणों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
अतिथियों ने बच्चों को गंडवेस वितरण करते हुए शिक्षा, अनुशासन और सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर भास्कर राजपूत ने कहा की बच्चों को स्कूल अनुशासन में ढालते हुए शिक्षा और सेवा के प्रति समर्पण ही हमारी असली पहचान है।”
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और एकरूपता की भावना को प्रबल करना रहा।