0 कोरबा में पूरी शिद्दत से चरितार्थ हो रहा अंधेर नगरी ऊर्जाधानी
0 सभापति सहित पार्षदों ने स्ट्रीट लाइट की दशा सुधारने उपमुख्यमंत्री के नाम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य मार्गों के साथ ही विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट की दशा दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। आलम यह हो गया है कि ऊर्जाधानी के रूप में विख्यात कोरबा शहर अंधेर नगरी के रूप में लेता जा रहा है। नगर निगम कोरबा द्वारा 5000 स्ट्रीट लाइट खरीदी का प्रस्ताव विगत कई महीनों से नगरीय प्रशासन मंत्रालय में स्वीकृत का इंतजार कर रहा है। सोचने वाली बात तो यह भी है कि जब तकनीकी के दौर में एलईडी लाइटों के सुधार का विकल्प है और सुधार कार्य होते भी हैं तो इस पर भी ध्यान देने की बजाय सिर्फ नई खरीदी पर जोर दिया जा रहा है और इसका इंतजार हो रहा है। यदि बिगड़े हुए एलइडी स्ट्रीट लाइटों का सुधार कार्य गंभीरता से करा लिया जाए तो काफी हद तक अंधेरे से निजात पाई जा सकती है। सूत्र बताते हैं कि एलईडी सुधार कार्य में भी कमीशन के साथ लंबा मुंह खोला जा रहा है जबकि यह कार्य कम कीमत में होना संभव है। जानकारों की मानें तो निगम को लाईटों के सुधार कार्य का टेंडर जारी कर देना चाहिए ताकि कम खर्चे में अच्छा काम हो सके क्योंकि इसका विकल्प मौजूद है।

इधर दूसरी तरफ इस विषय पर नगर पालिक निगम कोरबा के सभापति नूतन सिंह ठाकुर सहित अन्य पार्षदों ने उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को पत्र देकर स्ट्रीट लाइट खरीदी के प्रस्ताव को तुरंत स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया है। नगर निगम आयुक्त विनय मिश्रा के माध्यम से उपमुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में निगम सभापति नूतनसिंह ठाकुर एवं पार्षदगण रामकुमार साहू, टामेश अग्रवाल, श्रीमती प्रीति दिनेश शर्मा, श्रीमती सीमा कंवर, श्रीमती मथुरा भाई चंद्रा में अवगत कराया है कि दर्री , बालको, कोरबा शहर, ग्रामीण इलाकों में अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हो चुका है। बारिश के दिनों में अंधकार बढ़ने से विभिन्न जीव जंतु से आम नागरिकों को जान का खतरा बना हुआ रहता है, प्रमुख मार्गो में अंधेरा होने से लोग रात्रि बाहर निकालने के लिए भयभीत होने लगे हैं। नगर के प्रमुख मार्गों के साथ ही अधिकांश वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब हो चुका है जिसे बदलने के लिए नगर निगम के पास वर्तमान में स्ट्रीट लाइट की कमी बनी हुई है।

मुलाकात के दौरान आयुक्त द्वारा बताया गया कि लगभग 5 माह पूर्व 5000 स्ट्रीट लाइट खरीदी के लिए प्रस्ताव बनाकर नगरी प्रशासन विभाग को भेजा गया है जिस पर अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। निगम सभापति ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों को रोशन करने वाले कोरबा शहर का अंधकार में इस प्रकार डूबना दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान में कोरबा में ट्रिपल इंजन की सरकार है इसलिए आम जनता की बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाना अति आवश्यक है। मूलभूत समस्याओं के समाधान में विलंब होने से आम जनता ट्रिपल इंजन के सरकार पर नाकामी का आरोप लगने लगी है। निगम सभापति और पार्षदो ने पांच हजार स्ट्रीट लाइट खरीदी के प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से किया है।

Share.

Comments are closed.

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher

Contact Us

Address:
Ward No. 11, Village – Baina, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India

Email:
mormati.in@gmail.com

Contact Number:
+91 78985 90004

© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version