0 कबाड़ी मुकेश साहू को भी बेचा माल,आरोपी की सूची में नाम नहीं,चोरों के नाम उजागर नहीं किए गए

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में सप्लाई लाईन एल्युमिनियम केबल तार चोरी करने वालों पर उरगा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। इसी तारतम्य में उरगा पुलिस को 24.03.2025 को रात्रि 8:50 बजे प्रार्थी मणीकांत झा पिता देवेन्द्र प्रसाद झा 50 वर्ष निवासी अडानी पावर प्लांट पताढी के डीप्टी जीएम ने लिखित आवेदन दिया। बताया गया कि कंपनी की तरफ से पावर सप्लाई के लिए टावर लगाकर सप्लाई लाईन एल्युमिनियम केबल तार लगाया गया है जिसे कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा 08.03.2025 को रात्रि में लगभग 100 मीटर एल्युमिनियम तार चोरी कर ले गए तथा चार किलो मीटर तार को काट कर गिरा दिया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि 05.06.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त कनकी से चोरी एल्युमिनियम तार कोतवाली थाना अंतर्गत सीतामणी निवासी प्रभुराज पटेल अपने अन्य साथियों के साथ चोरी करके सुखराम पटेल, सूरज कुमार वर्मा को बेच कर अफरा-तफरी किया है तथा कुछ माल को राताखार में मुकेश साहू के कबाड़ी दुकान में बेच दिये हैं। सूचना पर हमराह स्टाफ को ले जाकर आरोपियों को थाना लाया। आरोपियों से एल्युमिनियम तार लगभग 2 क्विंटल जप्त किया गया है। प्रभुराज पटेल से चोरी में प्रयुक्त वाहन टाटा एस CG 12 4070 को उसके पोखरीपारा इमलीडुग्गु घर के बाड़ी से जप्त किया गया। आरोपियों के द्वारा माल को चोरी करना एवं बिक्री करना, खरीदी करने के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपीगण:-

  1. प्रभुराज पटेल पिता दुलारसाय पटेल उम्र 26 वर्ष साकिन ईमलीडुग्गु सीतामणी ,कोतवाली
  2. सुखराम पटेल पिता मंगल राम पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी विकास नगर सीतामणी
  3. राजेश कुमार उपाध्याय पिता मनहरण लाल उपध्याय उम्र 48 वर्ष निवासी राताखार अटल आवास क्वाटर नं. 117 थाना कोतवाली
  4. सूरज कुमार वर्मा पिता शत्रुहन वर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी मिशन रोड कोरबा थाना कोतवाली

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर सायबर सेल की टीम उप निरीक्षक अजय सोनवानी, प्र.आर. गुनाराम सिन्हा, आर. सुशील यादव, आर. आलोक टोप्पो, एवं उप निरीक्षक राजेश तिवारी थाना प्रभारी उरगा, सउनि परमेश्वर गुप्ता, प्र.आर407 बसन्त भैना, प्र.आर. 187 रामू कूर्मी, आर.52 नितेश तिवारी, आर. 103 विरेन्द्र अनंत, सैनिक चंद्रपाल पाटल, सान्तनु राजवाड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share.

Comments are closed.

Khem Lal Sahu
Editor & Publisher

Contact Us

Address:
Ward No. 11, Village – Baina, Post – Goindri,
Goindri, District – Mungeli, Chhattisgarh – 495335, India

Email:
mormati.in@gmail.com

Contact Number:
+91 78985 90004

© 2025 MorMati. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version